समास से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


समास (Samas) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

21. 'देव जो महान् हैं' यह किस समास का उदाहरण है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
उत्तर- (C)

22. 'योगदान' में कौन-सा समास हैं?
(A) बहुव्रीहि
(B) अव्ययीभाव
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
उत्तर- (D)

23. निम्नलिखित में कर्मधारय समास किसमें हैं?
(A) चक्रपाणि
(B) चतुर्युग
(C) नीलोत्पल
(D) माता-पिता
उत्तर- (C)

24. 'चतुरानन' में समास हैं?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
उत्तर- (B)

25. कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण हैं?
(A) निशिदिन
(B) त्रिभुवन
(C) पंचानन
(D) पुरुषसिंह
उत्तर- (C)

26. 'भाई-बहन' में कौन-सा समास हैं?
(A) द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
उत्तर- (A)

27. अव्ययीभाव समास का उदाहरण हैं?
(A) लवकुश
(B) भरपेट
(C) त्रिभुवन
(D) छत्रधारी
उत्तर-(B)

28. शताब्दी में समास हैं?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
उत्तर- (B)

29. तत्पुरुष समास हैं?
(A) शताब्दी
(B) चौमासा
(C) भाई-बहन
(D) पद प्राप्त
उत्तर- (D)

30. 'गर्व शून्य' शब्द में समास हैं?
(A) कर्म तत्पुरुष
(B) करण तत्पुरुष
(C) सम्प्रदान तत्पुरुष
(D) अपादान तत्पुरुष
उत्तर- (B)